> कंजूस आदमी पंडित जी से कहते हुए
कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए...
पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताउंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी...
रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ''भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा'.
> मंटू- पैंट की सिलाई कितने की है?
टेलर-150 रुपए की.
मंटू- और निक्कर.
टेलर- 50 रुपए.
मंटू- चल निक्कर सिल दे और लंबाई पैरों तक रख दियो.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक 90 साल के बुजुर्ग को फोन आया...
सर, हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड में पैसे लगा लो, सात साल में भाव डबल हो जाएंगे.
बुजुर्ग ने जवाब दिया - बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि केले भी कच्चे नहीं खरीदता.
> बॉयफ्रेंड - क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है!
गर्लफ्रेंड - हां जरूर, क्यों नहीं.
जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)