scorecardresearch
 

Viral Jokes: जब छत से नीचे गिरा शराबी...वायरल चुटकुले पढ़कर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी

Majedar Chutkule: खुलकर हंसने से चेहरे पर खुशी और ब्लड सर्कुलेशल ठीक बना रहता है. जिससे हमारे मानसिक तनाव दूर होने के साथ फेस पर निखार भी आता है. इसीलिए डेली रुटीन में हंसना-हंसाना और मुस्कुराना शामिल होना चाहिए.

Advertisement
X
Hindi Jokes
Hindi Jokes

Hindi Jokes 2022: जब हम हंसते हैं तब हमारे शरीर में एंटी वायरल कोशिकाएं तेजी से बनने लगती हैं और हमारा इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है. साथ ही हंसने से मानसिक तनाव दूर होने के साथ फेस पर निखार भी आता है. इसीलिए डेली रुटीन में हंसना-हंसाना और मुस्कुराना शामिल होना चाहिए.

> बैंक लूटने के बाद,
डाकू- तुमने मुझे देखा 
क्लर्क- हां 
डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा 
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी!

> एक शराबी छत से नीचे गिर गया.
सब लोग आए और पूछने लगे क्या हुआ??
शराबी- पता नहीं भाई...
मैं भी जस्ट अभी नीचे आया हूं. 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> पत्नी-  मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या?
पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना..
पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी.

> बच्चा - मम्मी क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा?
बच्चा - क्योंकि मम्मी मैं कहीं भी जाता हूं, तो 
सब यही कहते हैं हे भगवान फिर आ गया.

Advertisement

> टीटू ने अपनी गर्लफ्रेंड के पति से मुलाकात की,
लड़की का पिता-  मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे
टीटू- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं. 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement