scorecardresearch
 

Funny Chutkule: क्रिकेट के चक्कर में पति-पत्नी के बीच हुई ऐसी नोकझोंक, पढ़कर हंसेंगे आप

Viral Chutkule- हंसना सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है. आजकल हर कोई किसी न किसी तरह के मानसिक तनाव एवं बीमारी से जूझ रहा है. ऐसे में हंसना हेल्थ के लिए एक औषधि के समान हो सकता है. यही वजह है कि रोजाना सभी को हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए. आइए पढ़तें हैं सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार जोक्स और चुटकुले.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

> पति और पत्नी में लड़ाई के कारण बातचीत बंद हो गई थी.
सुबह पति को जल्दी जाना था.
पति ने रात को पेपर पर लिखा "मुझे सुबह 5 बजे उठा देना.. अर्जेंट काम है"
और पेपर पत्नी के तकिये के पास रख दिया.
सुबह 8 बजे जब उठा तो देखा उसके ऊपर बहुत सारे पेपर पड़े थे और सब पर लिखा था,
“उठ जाओ 5 बज गए”,
“Please उठ जाओ, वरना लेट हो जाओगे”

मोरल- पत्नी से पंगा नहीं लेना चाहिए.

 

पत्नी (पति से)- पूरा दिन बस क्रिकेट, क्रिकेट, क्रिकेट...मैं घर छोड़कर जा रही हूं. 
पति (कमेंट्री करते हुए)- पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल.
पत्नी के दरवाजे के बाहर कदम रखते ही पति- और ये बॉल स्टेडियम से बाहर...

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> पत्नी चिल्ला कर बोली- आज शाम को जल्दी घर आ जाना
पति- क्यों कुछ खास है क्या?
पत्नी- मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं
पति- मेरा दिमाग मत खाओ, मैं व्यस्त हूं, कौन-कौन आ रहा है?
पत्नी- मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं
पति खुश होकर बोला- तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार, पक्का समय से आ जाऊंगा.

 

> गटरू - मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो...
गटरू की मां - क्यों?
गटरू - क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है..
गटरू की मां - डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या?
गटरू - नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement