scorecardresearch
 

Chutkule: मंटू वेटर से बोला- ऐसी चाय पिलाओ कि मन झूम उठे, बदन नाच उठे, जवाब सुन हंस पड़ेंगे

Jokes In Hindi: लाफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन यह वाक्य आपने जरूर सुना होगा. वाकई हंसने से हम स्वस्थ रहते हैं साथ ही हमारे चेहरे पर भी निखार आता है. इसीलिए नियमित रूप से हंसना जरूरी है.

Advertisement
X
Hindi Viral Chutkule
Hindi Viral Chutkule

Hindi Chutkule: हंसना हमको अच्छी फीलिंग देता है. साथ ही हंसने से हमारे पास एक अच्छा और पॉजिटिव माहौल बन जाता है. आइए नीचे दिए गए चुटकुले पढ़ हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.

> मंटू- वेटर, ऐसी चाय पिलाओ कि पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे.
वेटर- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं.

> शौंटी- पंडित जी, किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?
पंडित जी-  किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे.

> एक कंजूस अपने बेटे को पीट रहा था.
पड़ोसी- क्यों पीट रहे हो बच्चे को?
कंजूस- मैंने इसको कहा कि 1-1 सीढ़ी छोड़कर चढ़, चप्पल कम घिसेगी.
नालायक 2-2 सीढ़ी छोड़कर चढ़ा,पाजामा फाड़ लिया.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांगते हुए बोली-
Give me some destroyed husband.
एक घंटा लगा यह समझने में कि वह नाशपाती मांग रही थी.

> एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था.
तभी एक पड़ोसी- तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट- बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

 

 

Advertisement
Advertisement