> टल्लू- तुझे पता है कल में सूरज से भिड़कर आया. मोनू - क्या बात कर रहा है?
फिर क्या हुआ?
टल्लू - फिर क्या?
मेरी पिटाई हुई।
मोनू - किसने मारा?
टल्लू- सूरज की मम्मी ने...
> बच्चा- पापा, हमारे पड़ोसी बहुत गरीब और लालची हैं.
पापा- तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है और उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
> चोलू- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
टोलू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें.
> मालकिन- कितना टाइम हो रहा है?
नौकरानी- मुझे टाइम देखना नहीं आता.
मालकिन- अच्छा कोई बात नहीं. ये देखकर बताओ कि बड़ी सुई कहां है और छोटी सुई कहां है?
नौकरानी- दोनों सुइयां घड़ी के अंदर हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)