Funny Memes: हंसना एक नैचुरल प्रोसेस है. हंसी-मजाक की बात सुनने से, चुटकुले पढ़ने से हमें अपने आप हंसी आ जाती है. साथ ही, इससे मन भी खुशमिजाज बना रहता है. इसीलिए हम आपके लिए कुछ फनी जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी.
> टीचर- राहुल बताओ...अकबर ने कब तक शासन किया था ?
राहुल- मैडम जी....पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक.
> मंटू- मैं 18 साल का हूं और तुम ?
लड़की- मैं भी 18 साल की हूं...
मंटू- फिर चलो ना, इसमें शरमाना क्या..देरी किस बात की
लड़की- कहां ?
मंटू- अरे.
वोट देने और कहां.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> लड़का- तुम बहुत खूबसूरत हो.
लड़की- ओह जानू.
लड़का- तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो.
लड़की- सच में?
लड़का- हाँ.
लड़की- और क्या कर रहे हो अभी?
लड़का- मज़ाक.
> एक बच्चा रो रहा था, उसके पिता ने रोने का कारण पूछा तो बच्चा बोला- 10 रुपये दो, तब बताऊंगा…
पिता ने बेटे को 10 रुपये दे दिए और कहा- अब बताओ बेटे! तुम क्यों रो रहे थे?
बच्चा बोला – मैं तो 10 रुपये के लिए ही रो रहा था, अब मिल गया.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)