scorecardresearch
 

जब टीचर ने कहा- शरम नहीं आती इतने छोटे होकर गर्लफ्रेंड के साथ घूमते हो, मिला ये मजेदार जवाब

व्यस्त रहने के कारण और जीवन की परेशानियों के बीच लोग हंसना, खिलखिलाना कम कर देते हैं इसकी वजह से बेहद कम उम्र में ही अधिकतर लोग मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं. मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए हंसना जरूरी है, जिसके लिए आप मजेदार चुटकुले पढ़ सकते हैं.

Advertisement
X
Jokes in Hindi
Jokes in Hindi

> टीचर - बच्‍चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे, तुम लोग भी ऐसे बनो.
छात्र - सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं.

> नौकरानी- मेम साब जल्दी आइए ,आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है,
मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ 
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं 
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.

> अभी छत की 3-4 सीढ़ियां चढ़ा ही था कि
भाभी बोली - कहां जा रहे हो?
टीटू- चिड़िया को दाना देने.
भाभी - तुम्हारी चिड़िया सात दिन के लिए नानी के घर गई है.

> गर्लफ्रेंड - जानू, मेरे सिर में बहुत दर्द है.
बॉयफ्रेंड  ने लड़की के सिर को चूमते हुए पूछा - अब सही हुआ?
गर्लफ्रेंड - हां, अब बिल्कुल सही हो गया.
पास में ही खड़ा एक डॉक्टर मन ही मन में भुनभुनाते हुए - लानत है मेरी MBBS की डिग्री पर.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> एक भिखारी को 100 का नोट मिला
वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया
1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है
मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया
भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया और छूट गया
इसे कहते हैं... फाइनेन्शियल मैनेजमेंट विदाउट एमबीए इन इंडिया.

Advertisement

> लड़की का फोन आता है लड़के को
लड़का- हां,  कितने का रिचार्ज करवाऊं?
लड़की- तुम्हे क्या लगता है मैं हर बार रिचार्ज करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूं क्या ?
लड़का-तो ?
लड़की- 2 ड्रेस दिलवा दे ना.

> टीचर- कल क्यों नहीं आया?
चिंटू- नहीं बताऊंगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
चिंटू- Valentine Day पर गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर- इतना छोटा होकर भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
चिंटू- आपकी बेटी,
टीचर बेहोश!

> सेल्समैन - सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
रवि - नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते.
आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा.
जवाब सुनकर सेल्समैन बेहोश.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement