scorecardresearch
 

Funny Jokes: 'पढ़ ले बेटा पढ़ ले बाद में तो ऐश है', पापा के ऐसा कहने पर बेटे ने दिया ये मजेदार जवाब

Hindi Jokes: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

Viral Chutkule: हंसना हेल्थ के लिए किसी थेरिपी से कम नहीं हैं. अगर रोजाना दिल खोलकर हंसा जाए तो टेंशन कम हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार, डिप्रेशन के मरीजों को लिए हंसना एक दवा के समान है.

> पापा- पढ़ ले बेटा पढ़ ले, बाद में तो ऐश है.
बच्चा- पागल मत बनाओ पापा, अभिषेक बच्चन ने शादी कर ली है.
तो अब पढ़कर क्या ही फायदा.

 

> चिंटू- दुनिया में दो तरह के नेटवर्क ही सबसे तेज हैं.
मिंटू - कौन-कौन से?
चिंटू- एक ईमेल और दूसरा फीमेल,
एक मिनट में इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं.

 

> टीचर- अगर तुम्हारे पास 10 आम हों, उसमें से 4 तुम रीना को 3 पिंकी और 3 चिंकी को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा?
स्टूडेंट- सर! मुझे 3 गर्लफ्रेंड मिलेंगी..
टीचर एक दम चुप.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> दोस्त - तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?
संजू - तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट किया था, इसलिए निकाला.
दोस्त - चेन चांदी की थी क्या?
संजू- नहीं साइकिल की.

Advertisement

 

> एक सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया...
जनाब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी।
थानेदार - क्यों...?
सिपाही - क्योंकि आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़ गया था...
थानेदार - गिरफ्तार कर लिया औरत को...?
सिपाही - नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

 

Advertisement
Advertisement