पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई.
पहला दोस्त - अकेले-अकेले.
दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...
महिला- बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है. कोई उपाय बताओ.
बाबा- बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को WhatsApp का उपवास रखो, पहले जैसा प्रेम आ जाएगा...
पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पति- क्यों जानेमन क्या हुआ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है.
पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ट्रेन में एक महिला बार-बार अपने बच्चे से कह रही थी-
बेटा हलवा जल्दी खा ले, नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगी.
अंकल-बहनजी...जरा जल्दी कीजिए, हलवे के चक्कर में मैं तीन स्टेशन आगे आ गया हूं...
स्कूल में परीक्षा के समय चिंटू हमेशा ही इतिहास के पेपर में
जो सवाल नहीं आता था उसको खली छोड़ देता.
लेकिन गलत लिख के कभी इतिहास से छेड़छाड़ नहीं करता था....
गणित की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- बताओ 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलो में कितना होगा?
छोटू- जी सर....टन, टन, टन
टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबाशी दूं या क्लास से बाहर निकालूं...
चिंटू और पिंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
चिंटू- मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)