> लड़कों को उस समय सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.
जब ऑटो में 2 लड़कियों के बीच में लड़का बैठा हो
तब तीसरी लड़की के आने से
ऑटो वाला बोले भाई तू आगे आजा.....
> शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या?
गार्ड- हां हैं.
शराबी- निकाल लूं?
गार्ड- हां, निकाल लो
शराबी- लाओ, पेंचकस है क्या, आज सारा कैश निकाल लूंगा.
गार्ड बेहोश...
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मास्टर जी- पढ़ाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं
मौंटी- मैं तो खूब पढ़ाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो
मास्टर जी- बता ताज महल किसने बनाया?
मौंटी- मिस्त्री ने.
मास्टर जी गुस्से में- किसने बनवाया?
मौंटी- ठेकेदार ने बनवाया होगा...
> लड़की- प्लेटफार्म पर ट्रेन कितने बजे आएगी,
स्टेशन मास्टर-10 बजे,
लड़की-अच्छा, राजधानी ट्रेन कितने बजे आएगी?
स्टेशन मास्टर-2 बजे,
लड़की-अच्छा और ये मालगाड़ी कब आएगी?
स्टेशन मास्टर-2:30 बजे , क्यों ?
जाना कहां है ?
लड़की- जाना कहीं नहीं बस रेल की पटरी पे सेल्फ़ी लेनी है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)