दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अलीगढ़ के दौरे पर गए थे. स्वच्छता के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था....तय वक्त से सीएम साहब कुछ देर से पहुंचे. हालांकि लोगों को संबोधित किया....और डस्टबिन बांटे बिना वहां से चले गए...अब डसटबिन की आस में आए लोग का सब्र जवाब दे गया और फिर क्या हुआ वो इस रिपोर्ट में देखिए....