उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए एनकाउंटर के आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. विकास दुबे अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सका है. एसटीएफ के हत्थे से कैसे विकास दुबे छूटता चला जा रहा है. जबकि धड़ाधड़ उसके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक होटल में विकास दुबे के छुपे होने का इनपुट मिला था. उसी के आधार पर फरीदाबाद पुलिस ने वहां रेड की. लेकिन वहां विकास दुबे नहीं मिला. मगर फरीदाबाद पुलिस ने विकास दुबे के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आशंका है कि वहां विकास दुबे भी मौजूद था. देखिए कैसे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा है विकास दुबे.