यूपी का मोस्ट वांटेड विकास दुबे अबतक फरार है. ऐसा लगता है कि उसे पुलिस की भनक पहले ही लग जाती है . कल रात फरीदाबाद में भी पुलिस के आने से पहले ही वो फरार हो गया. आखिर यूपी के इस मोस्ट वांटेड को कितने इतना ताकतवार बनाया? कौन है इस सिस्टम में जो इसकी मदद कर रहा था? 2 जुलाई की रात कानपुर में शूटआउट के बाद ही विकास दुबे फरार है. विकास दुबे को लेकर एक-दो नहीं 5 राज्यों में अलर्ट है. यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश में गैंग्स्टर विकास दुबे को लेकर अलर्ट है. देखें ये रिपोर्ट.