scorecardresearch
 
Advertisement

जयपुर के 5 स्टार होटल में क्या है विधायकों का हाल? सामने आया VIDEO

जयपुर के 5 स्टार होटल में क्या है विधायकों का हाल? सामने आया VIDEO

राजस्थान कांग्रेस का घमासान अब आर या पार वाली हालात में आ गई है. जयपुर में इस वक्त कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है. बैठक शुरू होते ही विधायकों ने गहलोत के समर्थन में नारे लगाए. उधर पायलट गुट खुल कर गहलोत को हटाने की मांग पर अड़ गया है. सचिन पायलट ने साफ-साफ कह दिया है कि पहले गहलोत हटेंगे तभी बात बनेगी. सचिन पायलट खेमा ने कह दिया है कि जब तक मान-सम्मान की सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती समझौता नामुमकिन है. पायलट गुट का दावा है कि - राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सचिन से कोई बात नहीं हुई है. दोनों का फोन नहीं आया. उनका दावा है कि कांग्रेस के पयर्वेक्षक उनकी चिंताओं को दूर नहीं कर रहा है. देखें वीडियो.

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot, who has been under attack from his deputy Sachin Pilot, shifted over 100 his MLAs to Fairmont luxury hotel near Jaipur city.

Advertisement
Advertisement