कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व कई पद्धियों से मनाया जाता है. वृंदावन के राधा रमण मंदिर की मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के अगले दिन नंद और यशोदा ने यहां लोगों को उपहार और पैसे बांटे जाते थे. ये परम्परा सदियों से यहां आज भी चली आ रही है. कैसे वृंदावन के राधा रमण में कैसे मनाया गया नंद उत्सव? जानने के लिए आजतक संवाददाता सुरभि सपरु की ये स्पेशल रिपोर्ट देखिए.