यूपी के वाराणसी में नंबर प्लेट पर नंबर की बजाय विशुद्ध बनारसी अंदाज में एक कोट लिखना युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने उसे उसी की भाषा में जवाब दिया और बुलेट को थाने ले जाकर सीज कर दिया. जानकारी के मुताबिक, एक युवक ने अपनी नई बुलेट की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह 'आई त लिखाई' ये लिखवाया था. जब पुलिस ने इस बुलेट को देखा तो इसे कानून की धज्जियां उड़ाना समझा. युवक ने पुलिस के पूछने पर भी वही बात दोहरा दी. फिर क्या था, वाहनों की जांच कर रहे इंस्पेक्टर को गुस्सा आ गया और उन्होंने युवक को उसी भाषा में जवाब देते हुए कहा कि 'लिखाई तब्बे थाने से जाई' और बुलेट को थाने भिजवा दिया. वीडियो देखें.साथ ही देखें: 3 घंटे तक बंधक छात्र को पीटते रहे बदमाश, वायरल किया VIDEO