यूपी के लखीमपुर खीरी में बाढ़ से परेशान नेताजी बैलगाड़ी पर चढ़कर दौरे पर निकल गए- बीजेपी विधायक ने पहले बैलगाड़ी की सवारी की फिर कटान का जायजा लेने पर नाव पर चढ़ गए. साथ में डीएम और एसपी भी साथ थे- कभी बारिश- कीचड़ पानी में नंगे पैर तो कभी नाव के जरिए इन्होंने देखा कि कैसे सैकड़ों एकड़ फसल तबाह हो चुकी है. शारदा नदी ने यहां काफी तबाही मचाई है.