यूपी के कानपुर में हुए रेल हादसे में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की बात सामने आई थी. अब खुलासा हुआ है कि कानपुर रेल हादसे से पहले बिहार में बम धमाके की एक साजिश नाकाम होने से गुस्साए आतंक के आकाओं ने बम रखने वाले दोनों आरोपियों की हत्या करने के आदेश दिए थे.इंडिया टुडे की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 1 अक्टूबर, 2016 को बिहार के मोतिहारी में रेलवे ट्रैक पर एक शक्तिशाली बम रखे होने की सूचना मिली थी. पुलिस और बम स्क्वॉयड की टीम ने मौके से बम बरामद कर सैकड़ों लोगों की जान बचाई थी. तफ्तीश में सामने आया कि बम रखने की साजिश आईएसआई के कहने पर शमशूल हूदा उर्फ बॉस नाम के शख्स ने रची थी.