मनमोहन के राज में पब्लिक की जेब पर एक बार फिर महंगाई के पेट्रोल बम' से हमला हुआ है. महंगाई के बोझ से पस्त हो चुकी जनता को एक और झटका लगा है. गुरुवार आधी रात से एक बार फिर पेट्रोल के दाम बढा दिए गए. इंडियन ऑयल ने पेट्रोल की कीमतों में एक रुपए 80 पैसे की बढोत्तरी कर दी है.