छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके से अगवा किए गए पुणे मैनेजमेंट के तीन छात्रों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. साइकिल से शांति का संदेश देने निकले तीनों छात्रों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. बस्तर के आईजी ने छात्रों के रिहा होने की पुष्टि की है. आईजी ने कहा कि तीनों सकुशल हैं.