गांधी जयंती के मौके पर बापू को याद करने का दिन है, साथ ही उनके विचारों को जीवन में अमल करने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी जा सकती है. दि लल्लनटॉप अपने दर्शकों के लिए बापू की कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आया है जिनको वायरल कर गांधी जी के बारे में सोशल मीडिया पर जहर घोला जा रहा है, आखिर क्या है उन तस्वीरों की सच्चाई...
On the occasion of birth anniversary we are telling about truth of gandhi viral pictures.