वो पेड़ों पर उछलता-कूदता है. और मौका मिलते ही घरों में घुसने की फिराक में रहता है. लोगों पर हमले की कोशिश करता है. आप भरोसा करें ना करें. मुंबई के मरोल में आजकल लोगों में एक अनजानी दहशत फैली हुई है. ये दहशत है मंकी-मैन की.