आजतक ने हमेशा सभी आवाजों को मंच दिया है और आज हम मुस्लिम समुदाय के दो पढ़े लिखे और जाने- माने इस्लाम के जानकारों को एक मंच पर लाए हैं. जावेद अख्तर और तारिक फतेह, ये दोनों एक-दूसरे के करीबी रहे हैं. एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, लेकिन जब मौका आता है तो एक दूसरे पर सवाल भी उठाते हैं और मुद्दों के आधार पर एक दूसरे के विरोधाभास को एक्सपोज करते हैं. इन दोनों को एक साथ लाने का मकसद है- उन जरूरी सवालों को देश के सामने लाना. जो लोगों के मन में तो हैं लेकिन लोग इन पर बात करने से हिचकते हैं. इन्हीं सवालों पर चर्चा के दौरान तारिक फतेह ने एक बात जाहिर करते हुए बताया कि एक बार वीएचपी वाले उनकी पिटाई तक कर चुके हैं.