कोई भी शुभ काम हो तो आप झट से कह उठते हैं मुंह मीठा कराइए. मीठा खाने के शौकीन हैं तो जरा ठहर जाएं, क्योंकि मिठास आपको चक्कर में डाल सकती है. एक रिसर्च के अनुसार चीनी का नशा हर तरह के नशे पर भारी है और एक बार जिसे इसका चस्का लग जाए वो इससे आसानी से पीछा नहीं छुड़ा पाता.