तुलसी, सलोनी, प्रेरणा ये वो नाम हैं जो भारत के घर-घर में जाने जाते हैं. एकता कपूर के सास-बहु सीरियलों ने भारत में टीवी देखने का नजरिया बदल ही दिया था लेकिन अब भारत से हजारों मील दूर ब्राजील में सास-बहु सीरियल सुपर हिट हो रहे हैं.