कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अल्पेश ठाकोर जल्द ही बीजेपी का दामन थामेंगे. अल्पेश ठाकोर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के पास विचारधारा का ही नहीं, बल्कि नेतृत्व का भी अभाव है. लेकिन क्या कांग्रेस के टिकट पर MLA बने अल्पेश के BJP में शामिल होने के बाद उपचुनाव में वोटर उनपर भरोसा करेंगे? जानिए आजतक संवाददाता गोपी घांघर की अल्पेश ठाकोर से इस बातचीत में .