अब तक तो भगवान के दरबार में सबको बराबर माना जाता है मगर गुजरात के सोमनाथ मंदिर में ये मान्यता बदल दी गई है. मंदिर के नए नियमों के मुताबिक अगर आप गैर-हिंदू हैं तो सोमनाथ मंदिर में जाने से पहले आपको धार्मिक पहचान बतानी होगी. मंदिर प्रबंधन के इस फरमान पर सियासी बवाल मचा हुआ है.
special programme on somnath temple non hindu entry