दिल्ली में कलंक कब तक. लगता है दिल्ली में मुजरिमों के दिलों से दिल्ली पुलिस का डर मिट चुका है, या फिर पुलिस और कानून बेमानी से लगने लगे हैं. सरकार बदल गई, निर्भया गैंगरेप कांड को दो साल होने जा रहे हैं, लेकिन दिल्ली में महिलाएं आज भी असुरक्षित हैं. इस बार दिल्ली को टैक्सी रेप कांड ने दहला दिया है. इंटरनेश्नल कैब कंपनी के ड्राइवर ने एक 26 साल की लड़की का रेप किया है. तीन साल पहले भी य़े ड्राइवर इसी अंदाज में पहले भी रेप कर चुका है. अब मुजरिमों में दिल्ली पुलिस का कितना खौफ़, अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है.
special programme on delhi cab rape case