जनवरी तो ठंड का ही मौसम होता है, लेकिन इस बार आधा हिंदुस्तान ठंड से कुछ इस कदर ठिठुर रहा है कि हाहाकार मच गया है. पूरे उत्तर भारत में शीतलहर से हड्डियां तक कांप रही हैं. कई इलाकों में तो ये जाड़ा जानलेवा भी हो गया है. कहीं कड़ाके की ठंड जान ले रही है, तो कहीं ठंड से बचने की जुगत में लापरवाही की भेंट चढ़ रही हैं जिंदगी.