scorecardresearch
 
Advertisement

पहाड़ों पर बर्फ, मैदान में शीतलहर, जानलेवा जाड़े का कहर

पहाड़ों पर बर्फ, मैदान में शीतलहर, जानलेवा जाड़े का कहर

जनवरी तो ठंड का ही मौसम होता है, लेकिन इस बार आधा हिंदुस्तान ठंड से कुछ इस कदर ठिठुर रहा है कि हाहाकार मच गया है. पूरे उत्तर भारत में शीतलहर से हड्डियां तक कांप रही हैं. कई इलाकों में तो ये जाड़ा जानलेवा भी हो गया है. कहीं कड़ाके की ठंड जान ले रही है, तो कहीं ठंड से बचने की जुगत में लापरवाही की भेंट चढ़ रही हैं जिंदगी.

Advertisement
Advertisement