आज देश हाईप्रोफाइल सियासी जंग का गवाह बनेगा. अमेठी में अमित शाह,स्मृति इरानी और योगी आदित्यनाथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उन्हीं के गढ़ में घेरेंगे तो मोदी और शाह के अभेद्य किले गुजरात में लगातार दूसरे दिन राहुल हुंकार भरेंग.