श्याम राव शिर्के के घर आजतक पहुंचा . इन्होंने बदबूदार नालों और नालियों से निकलने वाली मिथेन गैस को रसोई गैस की तर्ज पर उपयोग करने वाला उपकरण बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सन्देश में श्याम राव शिर्के की खोज की तारीफ़ की है. ग्लोबल पेटेंट होने के बाद जल्द ही यह उपकरण बदबूदार नदी, नालों और नालियों में नजर आएगा. देखिये कैसे काम करता है यह देसी मॉडल!