गुजरात चुनाव की गहमागहमी के बीच कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पूनावाला ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को फिक्स बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ राहुल को जिताने के लिए चुनाव हो रहा है. ये चुनाव नहीं बल्कि राहुल की नियुक्ति होगी. शहजाद महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव हैं. उन्होंने कहा कि अगर निष्पक्ष चुनाव हुआ तो वो राहुल के खिलाफ चुनाव भी लड़ेंगे.