scorecardresearch
 
Advertisement

क्यों आतंक नहीं बल्कि देशभक्ति है आजमगढ़ की पहचान

क्यों आतंक नहीं बल्कि देशभक्ति है आजमगढ़ की पहचान

सोशल मीडिया पर फैली किस अफवाह से दुःखी है शबाना आजमी का गाँव. क्यों आजमगढ़ की पहचान आतंक नहीं बल्कि  देशभक्ति है. कर चले हम फिदा जानों तन साथियों  गीत लिखने वाले कैफी आजमी और मशहूर अदाकारा शबाना आजमी के गाँव मेजवां ने आजमगढ़ को अलग पहचान दी है, डिप्टी एडिटर कुमार अभिषेक और मुंबई ब्यूरो चीफ साहिल जोशी ने आजमगढ़ में कैफी आजमी और शबाना आजमी की उस विरासत को कैमरे में कैद किया जहां आज भी इस परिवार की स्मृतियाँ संजोयी हैं. देखें ये रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement