scorecardresearch
 
Advertisement

रावी रंगी मराठी रंग में और चकोर ने चली चाल

रावी रंगी मराठी रंग में और चकोर ने चली चाल

सीरियल एक्सप्रेस में आपको लिए चलते हैं जीटीवी के सीरियल दिल ढूंढता है के सेट पर. यहां हो रही है रावी की हल्दी की रस्म. पंजाबी कुणी से रावी बन गई हैं एकदम मराठी मुलगी. हल्दी की ये रस्म एकदम मराठी अंदाज में हो रही है. वहीं उड़ान में चकोर रणविजय के खिलाफ सबूत इक्ट्ठा करने की प्लानिंग कर रही हैं. इसमें उनका साथ देने के लिए रणविजय बन गए हैं सरदार. अब क्योंकि सगाई का दिन आने ही वाला है, इसलिए दोनों मिलकर पहले ही रणविजय का पर्दा फाश करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement