scorecardresearch
 
Advertisement

Sawan month 2021: सावन में करें कौन से शुभ कार्य और किन कामों से है बचना, जान‍िए

Sawan month 2021: सावन में करें कौन से शुभ कार्य और किन कामों से है बचना, जान‍िए

सावन मास आते ही शिव भक्तों में एक अलग सा उत्साह नजर आने लगता है. सावन के सोमवार में बम-बम भोले और देवों के देव महादेव की जयकारे सुनाई देने लगते हैं. शास्त्रों में सावन के महीने को बहुत ही पवित्र महीना माना गया है. इस माह में भगवान शिव की पूजा और उनका अभिषेक करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. साथ ही इस माह के कुछ विशेष नियम भी हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य बताया गया है. आइये जानते हैं कि सावन महीने में कौन से शुभ कार्य करने चाहिए और इस महीने में किन कामों को करने से बचना चाहिए. बता रहे हैं पंडित प्रवीन मिश्रा.

Advertisement
Advertisement