scorecardresearch
 
Advertisement

कैसे हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उदय?

कैसे हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उदय?

आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आरएसएस मुख्यालय जा रहे हैं. जिसने पूरे देश की सियासत को गर्म कर दिया. आखिर ऐसा क्या है आरएसएस में ...आज हम अपने इस शो में बताएंगे आरएसएस की पूरी कहानी....आरएसएस पर प्रतिबंध एक दौर में जिस रायसीन हिल्स से लगा था. संयोग देखिए उसी रायसीना हिल पर आज आरएसएस से ताल्लुक रखने वाली शख्सियत काबिज है और उसी राजसीना से संबंध रखने वाला एक शख्स आज आरएसएस मुख्यालय़ जा रहा है. वो भी मुख्य अतिथि बनकर...तो आइए जरा पीछे चलते है और देखते हैं आखिर आरएसएस का जिक्र आज के दौर में इतना महत्वपूर्ण क्यों हो चला है.

Advertisement
Advertisement