दिल्ली में हर साल सड़क हादसों में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है. सड़क हादसों को रोकने और लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए एक कंपनी ने एग्जिबीशन के जरिए तमाम उपाय बताए. जल्द ही ये कंपनी देश भर में एग्जिबीशन और रोड शो के जरिए लोगों को सड़क हादसों से बचने के सलाह और उपाय सुझाएगी.