ना गैस की जरूरत, ना पानी उबालना पड़ेगा. ठंडे पानी में चावल डालिए और घंटे भर में पका हुआ राइस खाइए. कटक के सेंट्रल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट की मानें, तो उसने धान की ऐसी किस्में बनाई है, जिसके चावल को पकाने के लिए उबालना नहीं पड़ेगा.