बस थोड़ी ही देर बाद देश के सर्वोच्च पद के शपथ के लिए घर से निकलने वाले है रामनाथ कोविंद. शपथ के लिए संसद भवन से पहले वो राजघाट गए. राजघाट में बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद सीधे संसद भवन रवाना हुए. जहां सवा बारह बजे उन्हे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.