दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में बिल्कुल नए तरह की रामलीला आयोजित की गई. सारे किरदार वही थे लेकिन इसमें था ओपेरा का तड़का भारतीय कलाकारों के साथ बाहर से आए कलाकारों ने भी अपनी हुनर का प्रदर्शन किया. राम, लक्ष्मण और हनुमान तीनों का ही किरदार इटली और हंगरी से आए कलाकार निभा रहे थे.