राम मंदिर-बाबरी मस्जिद केस की अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी. आज पहले दिन कोर्ट ने सभी पक्षों को सख्त लहजे वक्त पर औपचारिकताएं पूरी करने का आदेश दिया. कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को 12 हफ्ते की मोहलत दी. 12 हफ्तें में सुन्नी वक्फ बोर्ड को अपने दस्तावेज अंग्रेजी में अनुवाद कराना होगा. हम आपको बता दें कि इस अहम केस की सुनवाई 3 जजों की पीठ कर रहे हैं. जिनमें दीपक मिश्रा भी शामिल हैं, जो अगले चीफ जस्टिस बनेंगे. उनके साथ जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर की टीम हैं.