राजा भैया अब वोट नहीं डालेंगे. दरअसल राजा भैया ने अपना वोट समाजवादी पार्टी के लिए रखा है और 37वें वोटर के तौर अपना वोट डालने वाले हैं. लेकिन अब एक उम्मीदवार को जीत के लिए 36 वोट ही चाहिए. ऐसे में राजा भैया का 37 में वोट का कुछ प्रतिशत बसपा को जा सकता है. इसीलिए माना जा रहा कि राजा भैया वोट नहीं डालेंगे.