संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी के नतीजों ने कुछ के चेहरे पर खुशी लाई होगी तो कईयों को मायूस भी किया होगा. लेकिन इस मंगलवार को आए यूपीएससी के नतीजों मैं अजब गजब किस्सा देखने को मिला. परीक्षा में पहले और दूसरे नंबर पर कौन आया इससे ज्यादा चर्चा कहीं दूर रैंक वाले छात्र की है. इनका नाम है राहुल मोदी और यूपीएससी की परीक्षा में यह 420 में रैंक पर पास हुए हैं. देखें उनसे खास बातचीत.