देश की सबसे प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में दिल्ली की सौम्या शर्मा को 9 वां स्थान हासिल हुआ है। दिल्ली में उऩका स्थान पहला है. UPSC में पांच टॉपर्स में से तीन हरियाणा के हैं. सिरसा के सचिन गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, जामिया मिलिया अकादमी के 40 छात्रों ने यूपीएससी एग्जाम पास किए. ये परीक्षा पिछले साल आयोजित की गई थी. वेबसाईट पर शुक्रवार की देर शाम सिविल सेवा परीक्षा 2017 के अंतिम परिणाम जारी होते ही परीक्षार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. साउथ इंडिया के निवासी अनुदीप को इस परीक्षा में पहला स्थान मिला है.