पीएम मोदी ने कल लंदन से पाकिस्तान पर करारा वार किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान युद्ध नहीं लड़ सकता इसलिए उसने हमारे जवानों की पीठ पर वार करने की कोशिश करता है और ऐसे दुश्मनों को उसी की भाषा में जवाब देना उन्हें आता है. उन्हीं सर्जिकल स्ट्राइक पर कल पहली बार कुछ खुलासे किए. पीएम ने कहा कि उरी हमले के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक हुआ और भारतीय मीडिया को बताने से पहले पाकिस्तान को इसकी जानकारी दे दी गई थी.