फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर में पीएम मोदी उनके बेटे अरव के कान खींच रहे हैं. अक्षय ने ट्वीट कर लिखा कि ये पिता के लिए गर्व के पल जब पीएम प्यार में बेटे के कान खींचे और उसे गुड ब्वॉय बोलें.