प्रधानमंत्री मोदी आज रेडियो पर अपने मन की बात करने वाले हैं लेकिन गुजरात चुनाव के मद्देनजर अबकी बार इस मौके पर बीजेपी के 50 बड़े मंत्री और नेता वहां चाय पर चर्चा भी करेंगे. चर्चा में उनके साथ में पार्टी कार्यकर्ता और इलाके के वोटर भी होंगे. अमित शाह, जेटली और स्मृति इरानी जैसे बड़े-बड़े नाम रविवार को मन की बात के साथ गर्मागरम चाय की चुस्की लेंगे.सोमवार से गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तूफानी प्रचार का श्रीगणेश होगा और उससे पहले बीजेपी की ये चुनावी रणनीति पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है. गुजरात से पहले उत्तर प्रदेश में भी बीजीपी ने कुछ ऐसी ही रणनीति अपनाई थी जिसमें आखिरी वक्त में एक साथ नेताओं के प्रचार की बमबारी हुई थी जिसका फायदा नतीजों में साफ दिखा था.