प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से देश में भ्रष्टाचार को बड़ा धक्का लगा है और अब डिजिटल माध्यम के इस्तेमाल से अधिक ट्रांस्पेरेंसी के साथ आगे बढ़ने में सबका फायदा है.नोटबंदी के फैसले पर सफाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी का पहला फायदा देश में सब्जी बेचने वाले को हुआ है. जहां पहले 52 रुपये की सब्जी होने पर उसे सिर्फ 50 रुपये मिलते थे, वहीं अब उसे पूरे पैसे मिलेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा इसके चलते आज एक सब्जी वाला महीने के 8 से 10 हजार रुपये तक बचा रहा है.