छत्तीसगढ़ में हाथियों के हमलो से लोगो की जान पर बन आई है. गर्मी के दस्तक देते ही पानी के लिए हाथी गावों का रुख कर रहे हैं और प्यास नहीं बुझने पर गुस्साए हाथी गांववालों और उनके घरों पर हमले कर रहे हैं. हाथियों के खौफ से आजकल लोग रात भर जग कर पहरेदारी कर रहे है.