scorecardresearch
 
Advertisement

40 हजार महीना सैलरी वाले चपरासी के पास 100 करोड़ की प्रॉपर्टी!

40 हजार महीना सैलरी वाले चपरासी के पास 100 करोड़ की प्रॉपर्टी!

आंध्र प्रदेश परिवहन विभाग के एक चपरासी ने 18 प्लॉट और 50 एकड़ खेती की जमीन खरीद रखी है. एक चपरासी के पास करीब 100 करोड़ की प्रॉपर्टी के कागजात देख भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के अधिकारी दंग रह गए. एसीबी की केंद्रीय जांच ईकाई ने उसे नेल्लूर से गिरफ्तार कर लिया. नेल्लूर के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के ऑफिस में सबॉर्डिटनेट कम अटेन्डेंट के रूप में काम करने वाले 55 वर्षीय के नरसिंह रेड्डी का वेतन करीब 40 हजार रुपये प्रति महीना है. रेड्डी, उसकी पत्नी और परिजनों के नाम 18 प्लॉट के कागजात मिले. उसने हाल में विजयवाड़ा के एक शोरूम में 7 किलो वजन के दर्जनों चांदी के बर्तन और अन्य सामान खरीदे थे.

Advertisement
Advertisement